Jasprit Bumrah says Shane Bond played a major role in shaping my career | Oneindia Sports

2021-05-14 2




India's fast bowler Jasprit Bumrah had a lot of discussion about his unique action ever since he stepped into the IPL, gradually Bumrah will not only become a regular member of Mumbai Indians but soon to be number one in all three formats of Team India He became a bowler, all the stalwarts are surprised by his bowling in Test cricket, Team India will leave for England on 2 June, before Bumrah spoke openly on his relationship with Mumbai Indians bowling coach Shane Bond.



भारत के तेज गेंदबाज Jasprit Bumrah ने जब से आईपीएल में कदम रखा था तब से ही उनके अनोखे एक्शन को लेकर काफी चर्चा हुई थी, धीरे-धीरे बुमराह न सिर्फ मुंबई इंडियंस के नियमित सदस्य बनें बल्कि जल्द ही टीम इंडिया के तीनों फॉर्मेट में नंबर वन गेंदबाज बन गए, टेस्ट क्रिकेट में तो उनकी गेंदबाजी से तमाम दिग्गज हैरान है, जल्द ही टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैपिंयनशीप खेलने के लिए लिए इंग्लैंड रवाना होने वाली है और इसके बाद टीम इंडिया पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी, ICC World test championship और टेस्ट सीरीज दोनों के लिए बुमराह बेहद महत्वपूर्ण गेंदबाज है, टीम इंडिया 2 जून को इंग्लैंड के लिए रवाना हो जाएगी, इससे पहले बुमराह ने मुंबई इंडियंस के गेंदबाजी कोच Shane Bond के साथ अपने संबंधों पर खुलकर बातें की।

#JaspritBumrah #ShaneBond #TeamIndia